Samachar Sahayata Mitra

samachar sahayata mitra

 

टीचर बनेंगे यूपी के 1.63 लाख शिक्षा

लोकसभा चुनाव नजदीक आता देख यूपी की अखिलेश यादव सरकार ने अस्थाई तौर पर शिक्षा के क्षेत्र में लगे लोगों का दामन सौगातों से भरने की तैयारी कर ली है. सूबे के माध्यमिक शिक्षा परिषद के सहायता प्राप्त स्कूलों में बरसों से काम कर रहे 2448 अस्थाई टीचर्स और प्राइमरी स्कूलों में पढ़ा रहे 1.63 लाख शिक्षा मित्रों को नियमित कर बतौर स्थाई टीचर तैनात किया जाएगा. 

मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव राकेश कुमार गर्ग की ओर से सोमवार, 16 दिसंबर, को इस बारे में बैठक बुलाई गई थी जिसमें बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी, राज्य मंत्री योगेश प्रताप सिंह की मौजूदगी में इस पर सहमति बनी. वर्ष 2000 से प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षा मित्रों को नियमित कर असिस्टेंट टीचर की सैलरी देने पर सहमति बनी. ये शिक्षा मित्र पैरा टीचर की श्रेणी में आते हैं. इन्हें फिलहाल 3500 रुपये प्रति माह मानदेय मिलता है.

सरकार का मानना है कि चूंकि ये पहले से ही टीचर की श्रेणी में आते हैं और बच्चों को पढ़ा रहे हैं, इसलिए इन्हें नियमित करने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी. इसके अलावा 8 अगस्त 1993 से 30 दिसंबर 2000 तक माध्यमिक शिक्षा परिषद से सहायता प्राप्त स्कूलों में रखे गए 2448 अस्थाई टीचर्स को नियमित किया जाएगा.

Blog

Gallery